HimachalPradesh

चलती गाड़ी पर गिरा विशालकाय पेड़

नाहन, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय नाहन में चलती कार पर पेड़ गिर गया। गाड़ी में बाप-बेटा सवार थे। गनीमत रही कि पेड़ गाड़ी के बोनट पर गिरा, जिसके चलते बाप-बेटा बाल-बाल बच गए। इस घटना में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

जानकारी के मुताबिक डॉ. वीना तोमर ने बताया कि उनके पति दिनेश तोमर ट्यूशन से अपने बेटे अक्षत तोमर को गाड़ी में घर लेकर आ रहे थे। इस दौरान अचानक कालीस्थान मंदिर परिसर में काटा जा रहा विशालकाय पेड़ गाड़ी पर गिर गया।

घटना के बाद दोनों को कार के पिछले दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। डॉ. वीना तोमर ने कहा कि पेड़ काटने के दौरान पूरी तरह से लापरवाही बरती गई है।

उन्होंने कहा कि न तो पेड़ काटने के दौरान दोनों तरफ से गाड़ियों को रोका गया और न ही इस दौरान कोई सड़क पर मौजूद था। ऐसी लापरवाही के चलते आज वह अपना परिवार खो सकती थी। उन्होंने कहा कि यहां आसपास बच्चे भी खेलते हैं, ऐसे में यहां बड़ा हादसा पेश आ सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला

Most Popular

To Top