Bihar

पांचवें चरण के सिपाही भर्ती परीक्षा में 13 कदाचार के दोषी

पटना, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार पुलिस में ‘सिपाही’ के 21,391 पदों पर चयन के लिए रविवार को पांचवें चरण में 545 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी। इस परीक्षा में कदाचार के आरोप में 13 अभ्यर्थी संलिप्त पाये गये हैं, जिनमें से 06 को गिरफ्तार किया गया तथा 07 अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है।

आज की लिखित परीक्षा में कुल 2,97,915 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था। जिनमें से 2,37,474 अभ्यर्थियों ने ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड किया । अभ्यर्थियों की उपस्थिति लगभग 68 प्रतिशत रही।

परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों का बॉयोमेट्रिक विधि से अंगूठे का निशान, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करायी गई और परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए पर्षद द्वारा सीसीटीवी की लाईव स्ट्रीमिंग द्वारा निगरानी की गयी, इसके लिए पटना में कंमाडर एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों को जैमर से आच्छादित किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top