Uttrakhand

हरितालिका तीज पर गोरखाली महिला कल्याण समिति का भव्य आयोजन

कार्यक्रम के दौरान

हरिद्वार, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोरखाली महिला कल्याण समिति के तत्वावधान में हरितालिका तीज हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ हाईवे स्थित श्यामसुंदर भवन में मनाया गया। इस अवसर पर गोरखाली समाज की महिलाओं और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर विष्णु प्रसाद बराल ने हरितालिका तीज की बधाई देते हुए कहा कि संस्कृति, कला एवं परंपराओं को दर्शाने की आवश्यकता है। उन्होंने भारत-नेपाल देश की पारंपरिक मित्रता और रोटी-बेटी के रिश्ते की सराहना की। साथ ही, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और बेटियों के शिक्षा के लिए समान अवसर प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया।

संरक्षक डाॅ. पदम प्रसाद सुवेदी ने कहा कि हरितालिका तीज महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। उन्हाेंने बताया कि इस पर्व के दाैरान नेपाली समाज के लाेग मिलकर एक-दूसरे काे बधाई देते हैं और समरसता का संदेश फैलाते हैं।

गोर्खाली महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष पदमा पांडे ने कहा कि हरितालिका तीज महोत्सव काे धूमधाम के साथ मनाया गया। महिलाएं निर्जल रहकर अपने पति की दीघार्यु की कामना करती हैं और परंपरागत नेपाली गीतों के माध्यम से अपनी संस्कृति की झलक प्रस्तुत करती हैं। इस अवसर पर महिलाएं हरे वस्त्र धारण कर परंपरांओं का आदर करती हैं और नेपाली व्यंजनों का लुत्फ उठाती हैं।

कार्यक्रम का संचालन लोकनाथ सुवेदी ने किया। इस अवसर पर स्वामी हरिहरानंद महाराज, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी दिनेश दास, शारदा सुवेदी, रेखा शर्मा, तारा अर्याल, भगवती ओझा, लक्ष्मी शर्मा, मधु पांडे, तनुजा पांडे, भावना शर्मा, लक्ष्मी धिमिरे, कमला पांडे, मंदिरा शर्मा, रमा पांडे, सपना खड़का, पार्वती कंडेल, माया रेवले, चंपा उपाध्याय, उमा उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / सत्यवान

Most Popular

To Top