RAJASTHAN

राजस्थान में पहली बार राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह भर मनाया जायेगा

राजस्थान में पहली बार राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह भर मनाया जायेगा

जयपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान विश्वविद्यालय के खेल बोर्ड में 26 अगस्त से 31 अगस्त तक खेल सप्ताह खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रत्येक दिन विभिन्न खेल जैसे कि दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, सतौलिया, रस्साकस्सी, रूमाल झपट्टा, कबड्डी, क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, फिटनेस चैलेज, रोप जंपिग, इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन (राष्ट्रीय खेल दिवस) के अवसर पर उन्हें याद करते हुए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में राजस्थान विश्वविद्यालय से जुड़े हर वर्ग के कर्मचारी एंव विद्यार्थी हिस्सा लेगें।

खेल बोर्ड सचिव डॉ. प्रीति शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य है कि जो लोग खेल की गतिविधियों से नहीं जुड़े हुए हैं उन्हें खेल से जोड़ा जाए तथा स्वास्थ्य एवं फिटनेस के लिए प्रेरित किया जाये। यह आयोजन विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय में भी मनाया जाएगा। विवि के विद्यार्थियों ने खेलो इंडिया में कई मेडल प्राप्त किए एशियन गेम्स में 2 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top