HEADLINES

फिरोजाबाद से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी

स्योहारा स्टेशन पर पहुंचे अधिकारी

बिजनौर,25 अगस्त ( हि.स.) | फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन सरकार चकरकड़ा के पास दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन का आधा हिस्सा कपलिंग खुलने के बाद स्योहारा पहुंच गया, जबकि आधा हिस्सा सरकड़ा के पास रायपुर में रह गया। घटना की सूचना से रेलवे विभाग के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस व स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। घटना के बाद कई ट्रेन ट्रैक पर प्रभावित हुई हैं। रेलवे विभाग ने घटना की जांच कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

रविवार की सवेरे 3:40 पर किसान एक्सप्रेस धामपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां से रवाना होने के बाद ट्रेन सरकड़ा चकराजमल रेलवे स्टेशन पर पहुंची । ट्रेन में भारी संख्या में पुलिस भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थी सवार थे। करीब 3:45 पर ट्रेन सरकड़ा से स्योहारा के लिए रवाना हुई। ट्रेन सरकड़ा से अगले स्टेशन पर पहुंचती इससे पहले ही ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन की कपलिंग खुलने से ट्रेन के इंजन सहित आठ डिब्बे स्योहारा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए, जबकि बाकी 13 कोच अलग होने के बाद सरकड़ा के गांव रायपुर में रह गए। स्योहारा स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद बाकी डिब्बे न पहुंचने की स्थिति में रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मुरादाबाद से पावर ट्रेन को रायपुर स्टेशन पर लाया गया। रायपुर में रेल ट्रैक पर खड़े डिब्बो को स्योहारा ले जाकर किसान एक्सप्रेस ट्रेन में जोड़ा गया। इस दौरान पुलिस परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ गया। पुलिस प्रशासन ने ट्रेन में सवार अभ्यर्थियों को चार बसों की मदद से परीक्षा केंद्रों पर भेजा।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top