CRIME

भांग की खेती के 5 लाख अवैध पौधे नष्ट, मामल दर्ज

भांग की खेती
भांग की खेती

कुल्लू, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कुल्लू के अंतर्गत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा भांग की खेती को नष्ट किया गया है। ए एन टी एफ द्वारा भांग की खेती को नष्ट करने का विशेष अभियान शुरू किया गया है। फोर्स के पास और कई स्थानों पर भी भांग की खेती होने की जानकारी है।

जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू की टीम ने पटवार वृत्त शिल्लीहार के खनोरनी जंगल में दबिश दी। जहां अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा एक बड़े भूभाग करीब 10 बीघा जंगली भूमी पर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से भांग की बिजाई की गई थी।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि वन भूमी पर अवैध रूप से उगाई गए करीब 5 लाख पौधों को टीम द्वारा नष्ट किया गया है। थाना भुंतर में 2 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज करवाए गए हैं।

वर्मा ने बताया कि अन्य जगह भी भांग की बिजाई करने की जानकारी प्राप्त हुई है। शीघ्र ही उन स्थानों पर पहुंच कर भी भांग की खेती को नष्ट किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह शुक्ला

Most Popular

To Top