CRIME

दुराचार का आरोपित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बाराबंकी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद में बीते दिनों घर में अकेली पाकर बच्ची से दुराचार करने वाले पड़ोसी युवक को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गोली से घायल दुराचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एएसपी सीएल सिन्हा ने रविवार को बताया कि कोतवाली नगर के बंकी चौकी अंतर्गत कुछ दिन पूर्व एक छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित

की तलाश में पुलिस लगी थी। शनिवार रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दुराचार के आरोपित विजय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए विजय ने पुलिस पर फायर भी किया, जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली विजय के पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपित ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि दुष्कर्म के समय जो कपड़े वह पहने हुए था, उसे सोमैया नगर चौकी अंतर्गत एक झाड़ी में छुपा दिया था। उसमें एक देसी तमंचा भी छुपाया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर आवश्यक लिखा पढ़ी कर आरोपित विजय को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top