Chhattisgarh

तक्षशिला लाइब्रेरी में इंटरनेट स्पीड दोगुनी, अब छात्रों की पढ़ाई होगी डबल स्पीड से

तक्षशिला लाइब्रेरी में इंटरनेट स्पीड दोगुनी, अब छात्रों की पढ़ाई होगी डबल स्पीड से

रायपुर ,25 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर के मोतीबाग स्थित तक्षशिला लाइब्रेरी के छात्र-छात्राओं को अब ऑनलाइन पढ़ाई में और भी सुविधा मिलेगी। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की पहल पर लाइब्रेरी में इंटरनेट की स्पीड 100 एमबीपीएस से बढ़ाकर 200 एमबीपीएस कर दी गई है। इससे छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन टेस्ट देने और अन्य अध्ययन सामग्री एक्सेस करने में ज्यादा आसानी होगी।

नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी के नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया कि पहले तक्षशिला लाइब्रेरी में 100 एमबीपीएस की स्पीड से मुफ्त इंटरनेट सुविधा मिलती थी, जिसे अब दोगुनी कर दिया गया है। इस नई सुविधा से छात्रों में उत्साह है, और उनका कहना है कि इससे उनकी पढ़ाई की रफ्तार भी दोगुनी हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि तक्षशिला लाइब्रेरी का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 10 मार्च 2024 को किया था। यह लाइब्रेरी नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी द्वारा संचालित की जाती है, जो 24 घंटे और 7 दिन खुली रहती है। इसमें एक साथ 800 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर सकते हैं, और यहां 10,000 से अधिक किताबें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा, ऑनलाइन अध्ययन के लिए 35 आधुनिक कंप्यूटर सिस्टम भी लगाए गए हैं।

छात्र-छात्राओं ने इस सुविधा के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह का आभार व्यक्त किया है।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top