Uttar Pradesh

लापरवाह संस्था को करें ब्लैक लिस्टेड, दर्ज कराएं एफआइआर: आयुक्त

मुख्यमंत्री अनुश्रवण प्रणाली के तहत  निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते मंडलायुक्त

– 50 शैय्यायुक्त बहुखंडीय चिकित्सालय निर्माण अपूर्ण होने पर मांगा स्पष्टीकरण

मीरजापुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडलायुक्त डाॅ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने उप्र राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र इकाई द्वारा मीरजापुर में कराए जा रहे मेडिकल कालेज कार्य के मल्टीपर्पज हाल व अन्य कार्यों में प्रगति खराब होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि व मीरजापुर में 50 शैय्यायुक्त बहुखंडीय चिकित्सालय निर्माण धनराशि होने के उपरांत भी कार्य पूर्ण न कराए जाने पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उन्होंने सीडीओ को निर्देशित किया कि सही कार्य न करने वाली कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड करते हुए एफआइआर दर्ज कराएं। आयुक्त ने शनिवार को पथरहिया स्थित कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री अनुश्रवण प्रणाली के तहत एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की।

आयुक्त ने उत्तर प्रदेश जल निगम के द्वारा कराए जा रहे जलापूर्ति शेष कनेक्शन प्रगति खराब होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उप्र पुलिस आवास निगम लिमिटेड के द्वारा कराए जा रहे पुलिस लाइन मीरजापुर में 100 पुरुष कर्मियों के लिए हास्टल व बैरक निर्माण कार्य प्रगति धीमी होने पर कार्यदायी संस्था को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश सीडीओ विशाल कुमार को दिया। मीरजापुर में पुलिस लाइन में ट्रांजिस्ट हास्टल जी 8 निर्माण कार्य में प्रगति खराब होने पर कार्यदायी पर कड़ी नाराजगी जताई।

उप्र राजकीय निर्माण निगम विंध्याचल इकाई के द्वारा कराए जा रहे कार्य में विंध्यवासिनी देवी मंदिर के गलियों के फसाड ट्रीटमेंट के निर्माण कार्य प्रगति खराब मिलने पर शोकाज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उपनिबंधन चुनार कार्यालय निर्माण प्रारंभ नहीं कराने पर स्पष्टीकरण मांगा। क्रीड़ा अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने रहने पर स्पष्टीकरण मांगा। इस दौरान सीडीओ मीरजापुर विशाल कुमार, सोनभद्र सौरभ गंगवार, भदोही डाॅ. शिवाकांत द्विवेदी, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top