Uttar Pradesh

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा के विरोध में लखनऊ की सड़कों पर दिखा जनाक्रोश

प्रदर्शन

लखनऊ,24 अगस्त (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद लगातार हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में शनिवार को राजधानी लखनऊ की सड़कों पर जनाक्रोश दिखाई पड़ा।

हिन्दू रक्षा समिति के आहवान पर हजारों की संख्या में नर-नारी व युवा परिवर्तन चौक पर एकत्रित हुए। यहां से बड़ी संख्या में मोटर साईकिल व चार पहिया वाहन व पैदल हिन्दू समाज केडी​ सिंह बाबू स्टेडियम के सामने से मेफियर चौराहा होते हुए हजरतगंज पहुंचा। हजरतगंज चौराहा पूरा भगवामय दिखाई दे रहा था। सम्पूर्ण वातावरण आक्रोशमय था।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप व प्रान्त मंत्री देवेन्द्र मिश्र की अगुवाई में ​यह प्रदर्शन संपन्न हुआ। विहिप के प्रान्त मंत्री देवेन्द्र मिश्र ने कहा कि हमारी मांग है कि केन्द्र सरकार बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाये और हिन्दुओं पर हिंसा रोकी जाय। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू हमारे ही भाई बहन है। उनकी सुरक्षा सम्पूर्ण हिन्दू समाज की जिम्मेदारी है। बांग्लादेश में अगर हिंसा नहीं रूकी तो विश्व हिन्दू परिषद चुप नहीं बैठेगी।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन यादव / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top