लखनऊ, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान विभाग दिनेश प्रताप सिंह ने शनिवार को उद्यान विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में उपज संदेश का विमोचन किया। इस अवसर पर एमएलसी डा.जय पाल सिंह व्यस्त, भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य श्याम सिंह पंवार व उपज के प्रान्तीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कार व संस्कृति को बचाने में मीडिया योगदान दें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों से आग्रह किया कि वह नये पत्रकारों का मार्गदर्शन करें। नये पत्रकारों को भी चाहिए कि वह अपने वरिष्ठों से सीखे व उनके जैसा आचरण करें। उद्यान मंत्री ने उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स के पत्रकार कल्याण कोष के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के मुख्यवक्ता व शिक्षक एमएलसी डा.जय पाल सिंह व्यस्त ने कहा कि आजादी के आन्दोलन में पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। महात्मा गांधी,बाल गंगाधर तिलक व गणेश शंकर विद्यार्थी ने पत्र पत्रकाओं के माध्यम से समाज जागरण करने का काम किया। आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण में मीडिया योगदान दे रहा है।
जय पाल सिंह व्यस्त ने कहा कि अपने समर्पण व मेहनत के बल पर मीडिया को संविधान से इतर चौथे स्तम्भ के रूप में समाज ने स्वीकार्यकता दी है। एमएलसी डा.जय पाल सिंह व्यस्त ने भी पत्रकार कल्याण कोष के लिए 21 हजार रूपये देने की घोषणा की है।
उपज के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि भविष्य का भारत कैसा हो? भविष्य के भारत के लिए मीडिया की भूमिका क्या हो इस पर काम करने की आवश्यकता है। भारत ही दुनिया को विश्व बंधुत्व का संदेश देगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के स्वरूप में बदलाव आया है। सोशल मीडिया आज प्रभावशाली माध्यम है। इसके खतरे भी हैं। सर्वेश सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया दुधारी तलवार है। वहां कोई तंत्र नहीं है। इसलिए चुनौतियां भी अधिक हैं।
उपज के प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स की इकाई गठित हो चुकी है। पत्रकारों के कल्याण के लिए पत्रकार कल्याण कोष का गठन किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्र ने पत्रकार कल्याण कोष के लिए 11 हजार रूपये देने की घोषणा की है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी, अजय श्रीवास्तव, देवकीनंदन मिश्र, सुरेश यादव, अविनाश मिश्र, श्रीधर अग्निहोत्री, उपज के प्रान्तीय उपाध्यक्ष विलाल किदवई, लखनऊ उपज के अध्यक्ष वरूण कुमार गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन यादव / मोहित वर्मा