Uttrakhand

विधिक साक्षरता शिविर में बांटे सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तक, किया जागरुक

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम

चंपावत, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते की अध्यक्षता में शनिवार काे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर में प्लान ऑफ एक्शन माह अगस्त के तहत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में प्राधिकरण सचिव ने किशोर न्याय अधिनियम 2015 व नालमा की ओर से संचालित विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी। इसके अलावा महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया। साथ ही सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तक एवं पंपलेट बांट आम जनमानस को जागरूक किया गया। इससे पूर्व प्राधिकरण सचिव ने टनकपुर कोतवाली, बनबसा थाना व रीडस संस्था में स्थापित लीगल एड क्लीनक का निरीक्षण किया।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top