पूर्वी चंपारण,24अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल में हो रही बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि दर्ज की जा रही है। वही नदी के जलस्तर में बढोत्तरी के साथ ही जिले के संग्रामपुर प्रखंड स्थित पुछरिया गांव पर फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है ।
पुछरिया मलाही टोला के समीप लग्भग अस्सी से सौ मीटर में धीरे धीरे हो रहे कटाव से ग्रामीण भयभीत हैं।ग्रामीण अरुण तिवारी ,राघव सिंह,रविरंजन सिंह, रामचन्द्र सिंह, नवल सिंह, सूरज यादव,विनोद सहनी ,बुनिलाल सहनी, चन्द्रकिशोर सहनी आदि ने बताया कि कटाव धीरे धीरे जारी है लेकिन जल संसाधन विभाग केवल जायजा ले रहा है।अगर समय रहते कटावरोधी कार्य नही हुआ तो आवासीय घर बचाना मुश्किल हो जायेगा,क्योकी कटाव स्थल से महज पांच से दस मीटर आवासीय घर है,जो कभी भी नदी में समाहित हो सकता है जिससे लगभग पांच से दस हजार की आबादी प्रभावित हो सकती हैं।
लोगो ने बताया कि पूर्व में ही बोरी में ईंट का टुकड़ा भर पक्का कटावरोधी कार्य कराने की मांग की गयी थी।लेकिन विभाग एक माह पूर्व बोरी में बालू भरकर कटावरोधी कार्य किया जो नदी में समाहित हो चुका हैं।वही संग्रामपुर प्रमुख सुनीत देवी के प्रतिनिधि नितेश कुमार ने भी जल संसाधन विभाग से जल्द से जल्द कटावरोधी कार्य कराने की मांग किया है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी