Jammu & Kashmir

विधानसभा चुनावों में शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग हुआ सतर्क

Excise department alerted to stop liquor smuggling in assembly elections

कठुआ, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । आगामी विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर आबकारी विभाग भी पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बाहरी राज्यों से शराब की तस्करी को रोकने के लिए जम्मू कश्मीर आबकारी विभाग के अलावा पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों द्वारा लखनपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में जम्मू कश्मीर एक्साइज कमिश्नर सुभाष चंद्र छिब्बर के अलावा डीसी एग्जीक्यूटिव एक्साइज संजय भट्ट विशेष तौर पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के चलते बाहरी प्रदेशों से शराब की तस्करी को रोकने के लिए यहां पर विशेष नाकों का प्रबंध किया जाएगा। पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों से भी तालमेल बनाकर शराब की तस्करी को रोकने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

Most Popular

To Top