– शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया था मकान
छिंदवाड़ा, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगांव में दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आरोपित के अवैध मकान पर शनिवार को जिदा प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपित ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाया था।
चांद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम लाल गांव की एक शादीशुदा महिला के साथ मेघदोन में रहने वाले नफीस उर्फ विक्की मंसुरी पुत्र सफीक मंसूरी द्वारा दुष्कर्म कर उसकी फोटो और वीडियो बनाकर व्हाट्सएप स्टेटस में डाला गया था, जिसके बाद संबंधित महिला और उसके परिजनों ने चाँद थाने में इसकी शिकायत की थी, शिकायत के बाद पुलिस ने गत 11 अगस्त को आरोपित के खिलाफ धारा 64 64-, 351 -3, 66 ई, 64-2 बीएनएस के तहत मामला कायम किया गया था। इसके बाद संबंधित परिवार वालों को पहले नोटिस दिया गया कि वे अपने अवैध अतिक्रमण में बनाए गए मकान से हट जाए। निर्धारित समय तक वह नहीं हटे तो आज प्रशासन की पूरी टीम ने यह अतिक्रमण तोड़ दिया। इस कार्रवाई में चौरई का राजस्व अमला और तीन थानों की पुलिस मौजूद रही। प्रशासन का दावा है कि शेख नफीस ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर घर का निर्माण किया था, जिसके चलते उसके घर पर ये कार्रवाई की गई और बुलडोजर चलाकर घर जमीदोज कर दिया गया। आरोपी शेख नफीस फिलहाल दुष्कर्म के आरोप में जेल में है।
क्षेत्र के भाजपा नेता संदीप रघुवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई। हालांकि घटना कुछ समय पुरानी है और दुष्कर्म का आरोपित जेल की सलाखों के पीछे है। प्रशासन का मानना है कि आरोपित द्वारा उक्त मकान शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया था, जिसे आज तोड़ा गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर / उम्मेद सिंह रावत