RAJASTHAN

हम किसी पैथी के विरोधी नहीं, चिकित्सा में लूट खसोट करने वालों के विरोधी : आचार्य बालकृष्ण

पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष तथा पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण

सिराेही, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष तथा पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आयुष चिकित्सकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम किसी पैथी के विरोधी नहीं है। चिकित्सा में लूट खसोट करने वालों के विरोधी है। आगे भी विरोध करते रहेंगे। क्योंकि चिकित्सक को भगवान का रुप मानते है। वे ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अन्तर्राष्टीय मुख्यालय आबू रोड स्थित आनन्द सरोवर में आयुष मंत्रालय और संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।

यह सम्मेलन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मेडिकल प्रभाग द्वारा माइंड बाडी मेडिसिन पर आयोजित किया गया है। जिसमें देशभर से आठ सौ से ज्यादा आयुष चिकित्सक एवं अधिकारी भाग ले रहे है। इस सम्मेलन में आयुष मंत्रालय के होमियो रिसर्च सेन्टर के महानिदेशक डॉ सुभाष कौषिक, सलाहकार कौस्तूभा उपाध्याय, मेडिकल प्रभाग के सचिव डॉ बनारसीलाल षाह, संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन समेत कई लोगों ने सम्बोधित किया। तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में आयुर्वेद, योग का बीमारियों के निदान पर चर्चा की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप

Most Popular

To Top