Haryana

जींद: कांग्रेस ने परिवारवाद और क्षेत्रवाद के तहत प्रदेश को लूटने का काम किया : दुष्यंत चौटाला

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।

जींद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व डिप्टी सीएम व उचाना विधायक दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने परिवारवाद और क्षेत्रवाद के तहत प्रदेश को लूटने का काम किया। जींद में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आईटी सेल के साथियों से भी बैठक और आगे 36 दिन कैसे काम करना है, इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस तरह का उत्साह 2019 में था, उसी तरह के जोश के साथ काम करेंगे। वह अपनी पार्टी के वायदों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नॉन स्टॉप का नारा लगाते हुए विकास पर फुल स्टॉप लगाया है।

दुष्यंत चौटाला शनिवार को जजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह मजबूती के साथ उचाना से चुनाव लड़ेंगे। अगर भाजपा नरेंद्र मोदी को और कांग्रेस राहुल गांधी को लेकर उचाना में रैली कर लेए तब भी उचाना से जजपा ही जीतेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा की बौखलाहट साफ दिख रही है। उनका ग्राफ 20 सीटों से भी नीचे आ चुका हैए इसलिए चुनाव की तारीख को आगे करने की मांग कर रहे हैं। उन्हें नहीं लगता चुनाव आयोग एक बार चुनाव की तारीख तय करने के बाद बदलाव करेगा। हरियाणा के लोग इस माहौल में आक्रोश के साथ मतदान करेंगे। कम मतदान नहीं होगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह और बृजेंद्र सिंह का गला बैठ गया कि उचाना से दुष्यंत चौटाला चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन वह चुनाव लड़ेंगे और उचाना से जीतेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले छह माह में क्राइम बढ़ा है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top