फतेहपुर, 24अगस्त (Udaipur Kiran) । चार दिन पूर्व घर से स्कूल के लिए निकली 12वीं की छात्रा के रास्ते से अपहरण के मामले में शनिवार को पीड़ित परिवार की लिखित तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु की है।। घटना को अंजाम देने वालों में आरोपित युवक के साथ उसकी मां, भाई, बहन व मित्र साजिश में शामिल है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से लिखित शिकायत कर छात्रा की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
किशनपुर थाना क्षेत्र निवासी अपहृत छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं की छात्रा है। उसकी बेटी गत 20 अगस्त को घर से सुबह करीब 8:00 बजे कॉलेज के लिए निकली थी। जब देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो पिता ने बेटी की तलाश शुरू की। इस दौरान पता चला कि बलिया जिले के चांदू पकार मरियर थाना मरियर का निवासी अमन गुप्ता उर्फ प्रिंस छात्रा को बहला फुसलाकर रास्ते से भगा ले गया। आरोप है कि उसके इस कृत्य में उसका भाई अंकित गुप्ता, मां रीना गुप्ता, बहन आतिशु गुप्ता के साथ उसका मित्र अर्जुन गुप्ता शामिल हैंं। मामले में छात्रा के पिता ने पुलिस को उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
थाना प्रभारी हेमंत मिश्रा ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी अमन के साथ उसकी मां, भाई, बहन सहित पांच लोगों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार / Siyaram Pandey