सुल्तानपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में सत्ता बेदखली के बाद हिंदू परिवारों पर हुए अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठनों ने आज विरोध-प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।शनिवार को हिन्दू रक्षा समिति के साथ सभी हिंदू संगठनों ने एकत्र होकर जिला मुख्यालय सुलतानपुर में विरोध-प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जताई। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा, जिसमें हिंदू परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की गई।
जिला मुख्यालय में हुए प्रदर्शन में हिन्दू रक्षा समिति के पीठाधीश्वर महंत भागवत भूषण बाल स्वामी श्री राम प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने कहा कि शेख हसीना के तख्ता पलट के बाद से बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा निर्दोष हिंदुओं को सुनियोजित तरीके से समूल नष्ट करने और बांग्लादेश छोड़ने को मजबूर करने के लिए जो कत्लेआम, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं की आबरू से खिलवाड़ व जबरन सरकारी पदों से इस्तीफ़ा लेने की जो घटनाएं हो रही हैं। उसने समूची मानवता को शर्मसार कर दिया है। बांग्लादेश के पीड़ित हिंदुओं को न्याय दिया जाए और मारे गए लोगों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। उनकी नष्ट की गई संपत्ति की भरपाई किये जाने व दोषी कट्टरपंथियों की संपत्ति जब्त कर उन्हें यथाशीघ्र कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
हिंदू संगठनों के लोग हाथों में तख्तियां लिए थे, जिसमें हिंदू परिवार को न्याय दो के स्लोगन लिखे थे। सभी लोग हिंदुओं को न्याय दो न्याय-दो के नारे लगा रहे थे। इसके बाद विभिन्न संगठन के लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए । इस मौके पर जिले के साधु संत,मातृशक्ति, वरिष्ठ नागरिक, चिकित्सक, अधिवक्ता, व्यापारी, शिक्षक , विद्यार्थी एवं अन्य जिलेवासी समेत तमाम हिंदू नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता / Siyaram Pandey