Uttrakhand

सत्र के नाम पर सरकार ने जनता को छलाः रवि बहादुर

पत्रकारों से वार्ता करते हुए

हरिद्वार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने भाजपा सरकार पर गैरसैंण में सत्र के नाम पर प्रदेश की जनता को छलने का आरोप लगाया है।

पत्रकारों से प्रेस क्लब में वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि सत्र असल में केवल एक दिन चला और सरकार ने चतुराई से प्रश्न काल को टाल दिया, जिससे विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ सदन में लाए जाने वाले मुद्दे नहीं उठाए जा सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह आरोप बेबुनियाद है कि विपक्ष के कारण समय पूर्व सत्रावसान किया गया।

ज्वालापुर विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने भी विपक्ष की बात को नहीं सुना। विधायक ने कहा कि हम जनहित व समस्याओं से जुड़े सवालों को सदन में रखने के लिए तैयारी से गैरसैंण पहुंचे थे लेकिन सरकार ने अपनी कमियों के उजागर होने और आलोचना से बचने के लिए सत्र को समय पूर्व ही समाप्त कर दिया। इस अवसर पर अनिल भास्कर आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / दधिबल यादव

Most Popular

To Top