बिहारशरीफ, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । विगत दिनों जिले के काको विगहा में कुछ लोग डायरिया से ग्रसित हो गए थे, जिसमें दो बच्ची की मौत होने पर जिलाधिकारी ग्रसित क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लेते हुए शनिवार को मेडिकल आफिसरों को कड़ी चेतावनी दी है।
क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उन्हें बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर सर्वे किया गया है ।वर्तमान में दो डायरिया प्रभावित को बेहतर चिकित्सा के लिए जिला मुख्यालय रेफर किया गया है,जिसका इलाज गंभीरता से किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बातचीत के क्रम में जिलाधिकारी को बताया कि डायरिया का मुख्य कारण दूषित जल है ।इस मौके पर डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व्यापक पैमाने पर किया जाए । साथ ही स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यापक रूप से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद सहित स्वास्थ विभाग ,नगर निगम, पीएचईडी आदि विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।
(Udaipur Kiran) /प्रमोद
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे / चंदा कुमारी