हरिद्वार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । एएचटीयू टीम ने दो नाबालिग बालिकाओं का रेस्क्यू कर उन्हें संरक्षण दिलाने का कार्य किया है।
कोतवाली नगर हरकी पौड़ी क्षेत्र से दो बालिकाओं को एएचटीयू की टीम ने हर की पैड़ी क्षेत्र में अकेले घूमते हुए देखा। दोनों बालिकाएं जाने-वाले श्रद्धालुओं से खाने की वस्तु व पैसे मांग रही थी। टीम के पूछने पर दोनों ने नाम अंशिका पुत्री पिंटू उम्र 10 वर्ष निवासी अज्ञात व रेशमबानो उम्र 6 वर्ष पुत्री नाम पता अज्ञात बताया। टीम ने दोनों का रेस्क्यू कर एएचटीयू कार्यालय पहुंचाया। जहां पर बालिकाओं को विश्वास में लेकर उनके घर के संबंध में जानकारी की गयी। दोनों बालिकाएं अपने घर का पता नहीं बता पायीं। दोनों बालिकाओं को चिकित्सा परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सा परीक्षण के बाद बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां बालिकाओं को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेशानुसार मात्रांचल सदन हरिद्वार में संरक्षण दिलवाया गया। टीम बालिकाओं के परिजनों का पता लगाने में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / दधिबल यादव