तेहरान, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । ईरान के खुफिया मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद विरोधी बलों ने देश के चार प्रांतों से आइएस के 14 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। मंत्रालय ने कहा है कि आतंकवादी पिछले कुछ दिनों में अभियानों को अंजाम देने के प्रयास में अवैध रूप से ईरान में दाखिल हुए थे।
आतंकवादियों का नेतृत्व आइएस खुरासान समूह कर रहा था। आतंकवादियों को तेहरान, अल्बोर्ज, फार्स और खुजेस्तान प्रांतों में गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से आधे को अकेले फार्स से पकड़े गए हैं। जांच और पूछताछ के संबंध में बाद में जानकारी दी जाएगी। आइएस-खुरासान समूह आइएस की एक क्षेत्रीय शाखा है, जो दक्षिण-मध्य एशिया, मुख्य रूप से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय है।
—————
(Udaipur Kiran) / अजीत तिवारी / प्रभात मिश्रा