गाजियाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजनगर एक्सटेंशन की केएम रेजीडेंसी में पति की प्रताड़ना से दुखी एक महिला ने 11 वीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। मरने से पहले आरती नामक इस महिला ने सात पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने अपने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है।
एसीपी रवि कुमार ने शुक्रवार की रात में बताया कि राजनगर एक्सटेंशन स्थित केएम रेजीडेंसी सोसायटी की 11वीं मंजिल पर मयंक त्यागी की 32 वर्षीय पत्नी आरती त्यागी ने शुक्रवार की फ्लैट की बालकनी से नीचे कूदकर जान दे दी। एसीपी ने बताया कि आरती ने पति के उत्पीड़न से तंग आकर यह कदम उठाया है। आरती का लिखा सात पेज का सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपित को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि मेरठ निवासी आरती के साथ मयंक की शादी 2020 में हुई थी। आरती ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मयंक उसे किसी न किसी बहाने प्रताड़ित करता रहता है। कभी दहेज के लिए ताना देकर मारपीट करता है कभी किसी और बहाने। आए दिन होने वाले उत्पीड़न से तंग आकर उसने अपना जीवन समाप्त करने का फैसला लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली / प्रभात मिश्रा