कठुआ, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कठुआ में बढ़ती संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के आधार पर कठुआ पुलिस ने जिलावासियों विशेष तौर पर कंडी क्षेत्र के लोगों को देर रात के समय बाहर ना निकलने एवं सतर्क रहने की अपील की है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधि के बाद जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सीमावर्ती इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया इससे पहले भी दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने जिले के लखनपुर के समीप जंडोर क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि तलाशी अभियान में कुछ भी नहीं दिखा। वहीं कठुआ पुलिस ने जिलावासियों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचना दें।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह