Chhattisgarh

पूर्व मंत्री डहर‍िया को गुरू परंपरा की समझ नहीं है : गुरू रूद्र कुमार

गुरु रूद्र कुमार, गुरू खुशवंत साहब।

रायपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया सतनामी समाज के गुरु परंपरा पर बयान देकर मुसीबत में घिरते दिख रहे हैं। डहरिया के बयान के बाद सतनामी समाज के धर्मगुरु बाबा घासीदास के वंशजों ने नाराजगी जताई है। कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने कहा कि शिव कुमार डहरिया को गुरु परंपरा की समझ नहीं है। डहरिया को इस प्रकार की छोटी बातें नहीं करनी चाहिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि सभी समाज के धर्म गुरु होते हैं और सतनामी समाज गुरु प्रधान समाज है।

इसके अलावा भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहब ने कहा कि डहरिया अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, उन्होंने पांच साल मंत्री रहते सतनामी समाज पर अत्याचार किया। डहरिया को मानसिक इलाज की जरूरत है।

उल्‍लेखनीय है क‍ि शुक्रवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने बिना नाम लिए गुरु बालदास पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास सतनामी समाज के असली गुरु हैं। सभी बाबा गुरु घासीदास को मानते हैं। बाबा जी के वंश में पैदा होने से कोई गुरु नहीं हो जाते हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि समाज के 80 प्रतिशत लोग गुरु प्रथा को बंद करना चाहते हैं। सतनामी समाज एक है। यह गुरु अवसरवादी लोग हैं, कांग्रेस की सरकार में कांग्रेस की ओर थे, अब भाजपा में चले गए। उन्होंने कहा कि जो गुरु भाजपा में चले गए हैं, उनकी स्वीकारता अब नहीं रह गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top