Uttar Pradesh

औद्योगिक नगरी में बनेगा स्टेडियम, जमीन मिली

औरैया, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के खिलाड़ियों, युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब दिबियापुर नगर पंचायत में जल्द स्टेडियम का निर्माण शुरू हाेगा। स्टेडियम निर्माण के लिए करीब 7.5 एकड़ जमीन जिलाधिकारी ने नगर पंचायत को आवंटित कर दी है‌। नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बताया कि नक्शा फाइनल करने के साथ जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

औद्योगिक नगर दिबियापुर क्षेत्र के लोगों के सामने खेल मैदान की बड़ी कमी थी। बच्चों विशेष कर क्रिकेट प्रेमियों को मैदान की कमी खलती थी। विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ी, छात्राओं, युवाओं को भी प्रैक्टिस में दिक्कत होती थी, जबकि क्षेत्र के तमाम खिलाड़ियों ने प्रदेश और देश स्तर पर अपना नाम रोशन किया है। नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने नगर पंचायत की ओर से जरूरी खेल सुविधाओं से युक्त स्टेडियम निर्माण कराए जाने के लिए पिछले कई महीनों से पहल की। उनकी पहल रंग लाई और जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने नगर से सटी सेहुद ग्राम पंचायत की करीब 7.5 एकड़ जमीन स्टेडियम नगर पंचायत दिबियापुर निर्माण हेतु नि:शुल्क दिए जाने का आदेश जारी कर दिया। यह जमीन पॉलिटेक्निक रोड पर पॉलिटेक्निक से एक किलोमीटर पहले दिबियापुर की ओर होगी। अध्यक्ष ने बताया कि जल्द स्टेडियम निर्माण के लिए नक्शा तैयार कराने के साथ अन्य औपचारिकताएं पूरी कर काम शुरू कर दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) कुमार / डॉ. जितेन्‍द्र पाण्डेय / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top