हरिद्वार, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड कांग्रेस के स्वतंत्रता उत्तराधिकारी सेनानी प्रकोष्ठ ने सरकारों पर स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए संघर्ष करने का ऐलान किया है।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर ने सभी स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को एक मंच पर लाने के लिए 25 अगस्त को सैनी आश्रम में स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के उत्तराधिकारियों का राष्ट्रीय सम्मेलन हाेगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिवारों को अपने पूर्वजों के मान-सम्मान व स्वयं के अस्तित्व की रक्षा के लिए प्रतिबद्धित और संकल्पित किया जाएगा। सम्मेलन में एक प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास कराया जाएगा कि उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अनुरूप ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ का गठन करे। इस दाैरान मध्य प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय सीतलानी, शरद दुबे, सुरेंद्र कुमार सैनी, गोपाल नारसन, सुरेंद्र सिंह बुटोला आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण