रायपुर के 10 स्थानों पर पार्किंग क्षेत्र में फास्ट ईव्ही चार्जिंग स्टेशन शीघ्र
रायपुर 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर पालिक निगम रायपुर देष का पहला ऐसा नगरीय निकाय क्षेत्र बन गया है जहां पीपीपी मोड पर पीएसयू पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग इंडियन आयल कार्पोरेशन की सहभागिता से फास्ट ईव्ही चार्जिंग स्टेशन पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है। रायपुर नगर निगम द्वारा 10 विभिन्न पार्किंग क्षेत्र में फास्ट ईव्ही चार्जिंग स्टेशन शीघ्र स्थापित कर दिये जायेंगे । जिसमें नागरिकों को 2 व्हीलर और 4 व्हीलर वाहनों की फास्ट चार्जिंग की सुविधा सहजता के साथ उपलब्ध करवायी जायेगी। इस कार्य को टाटा एवं एथर पाॅवर जैसी कंपनियों की सहभागिता से करवाया जा रहा है। इससे नागरिको को तेज गति से 2 व्हीलर और 4 व्हीलर वाहनों की चार्जिंग की सुविधा शहर में विभिन्न स्थानों पर प्राप्त हो सकेगी।
आज शुक्रवार काे इस संबंध में रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने कार्यपालन अभियंता इमरान खान की उपस्थिति में विभिन्न स्थानों पर प्रस्तावित फास्ट ईव्ही चार्जिंग स्टेशन की पीपीपी मोड के अंतर्गत शीघ्र स्थापना के संबंध में स्थल निरीक्षण किया। इस संबंध में आयुक्त ने आवश्यक चर्चा कर जनहित में कार्य को शीघ्रता से करने निर्देशित किया है। छत्तीसगढ़ शासन की लोकहितैषी मंशा के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरूण साव के मार्गदर्शन में राजधानी शहर रायपुर में भिन्न स्थानों पर नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा पीपीपी मोड पर पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की सहभागिता से फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेशन का संचालन प्रारंभ करने का कार्य जनसुविधा के साथ उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी शहर के 4 स्थानों नगर निगम मुख्यालय भवन पार्किंग स्थल, अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड भाठागांव, कलेक्टोरेट के सामने मल्टीलेवल पार्किंग, जयस्तंभ चैक के समीप पुराना बस स्टैण्ड मल्टीलेवल पार्किंग में फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेशन का संचालन किया जा रहा है। उक्त ईव्ही चार्जिंग स्टेशन में माह अप्रैल से जुलाई 2024 तक कुल 3499.17 युनिट बिजली खपत हुई है। 10 रू. 50 पैसा प्रति युनिट की आय नगर निगम रायपुर को उक्त ईव्ही चार्जिंग स्टेशन संचालन के माध्यम से हो रही है। प्रत्येक माह अधिक वाहन ईव्ही चार्जिंग स्टेशन में आने से बिजली खपत में लगभग 30 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की जा रही है, जो नागरिकों से मिल रहे अच्छे प्रतिसाद का परिचायक है जो उत्साहवर्धक है।
नगर निगम के कार्यपालन अभियंता इमरान खान ने जानकारी दी कि माह अप्रैल 2024 में उक्त 4 ईव्ही चार्जिंग स्टेशन में 378.83 यूनिट बिजली खपत हुई है । इसी प्रकार माह मई 2024 में बिजली खपत 701.24 युनिट हुई है। बिजली खपत माह जून 2024 में 1050.10 यूनिट हुई है। माह जुलाई 2024 में 1369 युनिट बिजली खपत हुई है। माह अप्रैल से जुलाई 2024 तक 4 माह में उक्त 4 ईव्ही चार्जिंग स्टेशन नगर निगम मुख्यालय पार्किंग, अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड भाठागांव, कलेक्टोरेट के सामने मल्टीलेवल पार्किंग, जयस्तंभ चैक के समीप पुराना बस स्टैण्ड मल्टीलेवल पार्किंग में संचालन के दौरान माह अप्रैल से जुलाई 2024 तक 4 माह में कुल 3499.17 यूनिट बिजली खपत हुई है। जबकि प्रति युनिट 10 रू. 50 पैसे की दर पर नगर पालिक निगम रायपुर को इससे आय प्राप्त हुई है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / केशव केदारनाथ शर्मा