Haryana

जींद में मतदाताओं की सुविधा के लिए चार बूथों की हुई वृद्धि

डीसी मोहम्मद इमरान रजा।

जींद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मतदाताओं की सुविधा अनुरूप जिले में बूथों की संख्या बढ़ाई गई है। अब जिला में बूथों की संख्या 1036 हो गई है। पहले बूथों की संख्या 1032 थी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की हिदायतानुसार जिस बूथ पर 1500 से अधिक मतदाता है तो उसके लिए अतिरिक्त बूथ बनाया जा सकता है। उसी को ध्यान में रखते हुए जिला में चार बूथ और बनाए गए है। एक बूथ जींद शहर में, दो बूथ सफीदों शहर में तथा एक बूथ नरवाना शहर में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अब जुलाना में 200, सफीदों में 196, जींद में 192 , उचाना में 223 व नरवाना में 225 बूथ हैं।

उन्होंने बताया कि जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सखी, दिव्यांग एवं युवा बूथ भी बनाए जाएंगे। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करवाना सुनिश्चित करें ताकि हमारे देश का लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो। उन्होंने सेक्टर ऑफिसरों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी बूथों का औचक निरीक्षण करें और बूथों पर दी जाने वाली बिजली-पानी, शौचालय व रैम्प की सुविधाओं को समय रहते पूर्ण करें। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करना सुनिश्चित करें। आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज शर्मा

Most Popular

To Top