–प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में जनपद स्तरीय आशा बहू सम्मेलन का आयोजन
प्रतापगढ़, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद मुख्यालय पर पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार को जिला स्तरीय आशा बहू सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि आशाओं के बिना स्वास्थ्य विभाग अधूरा है, स्वास्थ्य विभाग में आपकी सेवा अमूल्य है।
पुलिस लाइन के सांस्कृतिक टीन शेड सभागार मेंं विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य आशाओं द्वारा ही किया जाता है। कोविड काल, संचारी व दस्तक अभियान व अन्य कार्यो में आशाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। विभिन्न बीमारियों को कन्ट्रोल करने में आशाओं का योगदान रहा है। गर्भवती माताओं की सेवा में आशायें निरन्तर लगी रहती हैं। उन्होने आशाओं को आश्वस्त किया कि उनके मानदेय बढ़ोत्तरी हेतु सदन में उनकी मांग को पहुॅचाऊंगा।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी आशा है। आशा बहनें जितनी सशक्त होगी उतनी ही सशक्त हमारी सेन्ट्रल की स्वास्थ्य व्यवस्था होगी। सभी आशा बहनें पूर्ण मनोयोग से काम करें, अपने कर्तव्यों से पीछे न हटें। देश में अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था चाहती हैं तो गरीबों को स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया करायें। हर एक आशा एमओआईएसी के यहां साप्ताहिक मीटिंग में प्रतिभाग करें। आशाओं के बिना स्वास्थ्य विभाग सफल नहीं हो सकता है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो कार्य सौंपा जाये पूर्ण मनोयोग से करें। गांव के लोगों का भरोसा आशाओं पर होता है। प्रतापगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई ऊचाईयों तक ले जायें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि आशाओं का मानदेय कदापि न रोका जाये। समय-समय पर उन्हें मानदेय दिया जाये अन्यथा की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व डाक्टरों का वेतन रोका जायेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि आशा सम्मेलन कार्यक्रम में मातृ शक्ति का एक जोरदार संगम देखने को मिल रहा है। महिलायें सभी क्षेत्रों में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। आशा बहने गांवों में रात, दिन, ठण्ड, बरसात में निरन्तर अपनी सेवायें दे रही है।
जनपद के प्रत्येक ब्लाक से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सर्वश्रेष्ठ आशाओं को विधायक सदर, जिलाधिकारी व भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आशा सम्मेलन कार्यक्रम में कुल 51 आशाओं को सम्मानित किया गया। आशाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
(Udaipur Kiran) /दीपेन्द्र तिवारी
(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी / विद्याकांत मिश्र