– चुनाव में किए गए वादों का अक्षरशः पालन करेंगे
हैलाकांदी (असम), 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि चुनाव में हैलाकांदी की जनता से किए गए वादों का अक्षरशः पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह घोषणाओं से संबंधित कार्यों की प्रगति का मुआयना करने के लिए यहां आए हैं। आज यहां मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 दिनों के अंदर हैलाकांदी सर्किट हाउस के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्थानीय जिला आयुक्त को भूमि तलाश करने को कहा गया है, ताकि विधानसभा चुनाव से पहले हैलाकांदी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला पुस्तकालय के वर्तमान बिल्डिंग को पूरी तरह तोड़कर यहां अत्यधिक जिला पुस्तकालय बिल्डिंग वातानुकूलित ऑडिटोरियम के साथ बनाया जाएगा। एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा की पांचग्राम में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने को लेकर प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही इसका काम आगे बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री आज करीमगंज में भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की। उन्होंने कहा कि करीमगंज के हमारे मेहनती भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करते हुए उन्हें अपार हर्ष हो रहा है, जिन्होंने लोकसभा चुनावों में हमारी पार्टी के लिए दो बार शानदार जीत सुनिश्चित की है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय