भोपाल, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि खेल दिवस के अवसर पर 26 से 31 अगस्त 2024 तक प्रदेश भर में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर देश भर में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है।
जनसंपर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने शुक्रवार को बताया कि खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय स्तर पर भी खेल कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसमें बेडमिंटन, फन गेम्स, बास्केटबॉल एवं हॉकी मैच होंगे। प्रत्येक जिलों में 26 से 31 अगस्त 2024 तक भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार खेल गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर संचालनालय खेल और युवा कल्याण द्वारा टी.टी. नगर स्टेडियम में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी खेल अकादमी के खिलाडी, प्रशिक्षक और प्रभारी अधिकारियों की टीम प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर सहभागिता करेंगे। हॉकी मैच का आयोजन मेजर ध्यानचंद हॉकी मैदान लिंक रोड भोपाल एवं बेडमिंटन, फन गेम्स, बास्केटबॉल का आयोजन तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में किया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत / नेहा पांडे