नाहन, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को डॉ यशवंतसिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने की। कार्यशाला की शुरुआत में विद्यार्थियों का स्वागत भौतिक विज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. ऋचा कंवर द्वारा किया गया। इसके पश्चात, उन्होंने अंतरिक्ष विज्ञान और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
उल्लेखनीय हैं कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम और उसकी उपलब्धियों के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
इस अवसर पर उपप्राचार्या डॉ. उत्तमा पांडे, डॉ. नीलकांत शमी, भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. सुदेश, डॉ. अनूप सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे। मंच का संचालन बी.एस.सी. तृतीय वर्ष के छात्र हनीश द्वारा किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला