HimachalPradesh

नेस्ले कंपनी ने स्कूल में साढ़े 7 लाख से बनवाए टैंक-वाशरूम

पेयजल टैंक के उदघाटन के दौरान।

ऊना, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक कंपनी नेस्ले टालीवाल द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजौली में करीब साढ़े सात लाख की लागत से बने एक स्वच्छ पेयजल टैंक और चार टॉयलेट का लोकार्पण फैक्ट्री हैड अमित दुग्गल ने शुक्रवार को किया। इस मौके पर उनके साथ नेस्ले के मैनेजर कॉरपोरेट अफेयर्स जयदीप यादव, हेड सप्लाई चेन मैनेजमेंट विक्रम ठाकुर और एचआर हेड अमित सिन्हा सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर मुख्य अतिथि अमित दुग्गल का स्कूल प्रधानाचार्य कंचन बैंस और स्कूल स्टाफ ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।

मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल के बच्चों और स्टाफ के लिए स्वच्छ पेयजल टैंक और 4 टॉयलेट का लोकार्पण किए जाने के उपरांत स्कूल की प्रधानाचार्य कंचन बैंस ने नेस्ले कम्पनी द्वारा स्कूल में करवाए गए इस कार्य के लिए नेस्ले प्रबंधन का आभार व्यक्त किया । इस दौरान टाहलीवाल अमित दुग्गल ने स्कूली बच्चों के साथ अपने स्कूल टाइम की यादों को ताजा करते हुए बच्चों को मेहनत और लग्न से पढ़ने की प्रेरणा दी और कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत नेस्ले कंपनी द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उनके टाहलीवाल यूनिट प्रबंधन द्वारा अब तक क्षेत्र के 63 स्कूलों में इस तरह के स्वच्छ पेयजल टैंक और 36 स्कूलों में 4-4 टॉयलेट बनाकर उनका लोकार्पण किया गया है। इसके अलावा उन्होंने नेस्ले कंपनी द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत किए जाने वाले अन्य जनहित कार्यों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल शुक्ला

Most Popular

To Top