बलिया, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिले में खासी सतर्कता बरती जा रही है। जिले में कुल पंद्रह परीक्षा केंद्रों पर सभी पांच दिनों में 61 हजार 440 परीक्षार्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में बैठने जा रहे हैं। हर दिन करीब 12 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
शुक्रवार को पहले दिन जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी विक्रांतवीर ने शहर में स्थित परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापक व सम्बन्धित अधिकारियों से वहां की व्यवस्था सम्बन्धी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सीसीटीवी आदि को भी देखा। जिलाधिकारी पहले राजकीय इण्टर कालेज पहुंचे। वहां सभी कक्षों में जाकर सीसीटीवी की व्यवस्था को देखा। इसके बाद सतीश चन्द्र कालेज व गुलाब देवी इण्टर कालेज में गये।
निरीक्षण के दौरान केंद्र व्यवस्थापकों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस बात का विशेष ख्याल रखें कि सीसीटीवी कैमरा कभी भी बंद न हो। हमेशा क्रियाशील होना चाहिए। परीक्षा के लिए जो बुकलेट दी गयी है, उसमें समस्त प्रकार के निर्देश अंकित हैं। उसी के अनुरूप परीक्षा से जुड़ी सभी कार्यवाही होनी है। उन्होंने पूरी परीक्षा के दौरान अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया। उधर, परीक्षा को लेकर रोडवेज की तरफ से काफी इंतजाम किए गए हैं। जिले से दूसरे जिलों में जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र