जौनपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पांच दिवसीय आरक्षी भर्ती परीक्षा शुक्रवार से ज़िलें में 34 केंद्रों पर कड़ी निगरानी में शुरू हो गई। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 1,41,840 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित होंगे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में नकल माफियाओं के शुचित में सेंधमारी के चलते परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। इसके मद्देनजर इस बार परीक्षा की पवित्रता बनाये रखने को कई स्तरों पर पुख्ता प्रबंध किए गए। सीसीटीवी कैमरों से प्रत्येक परीक्षाओं की निगरानी की जाएगी। एसपी सिटी अरविंद वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि 23, 24, 25 , 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में परीक्षाएं होगी। प्रतिदिन 28,368 व प्रत्येक पाली में 14,184 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे। तीन स्तर पर पुलिस अधिकारी लाइव देखेंगे। किसी भी स्तर पर मामूली सी भी चूक परीक्षार्थी ही नही केंद्र व्यवस्थापक व क़क्ष निरीक्षक को भारी पड़ेगी। व्यवस्थापक के अतिरिक्त कोई भी अपने पास मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अपने पास नहीं रख सकेगा। परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के सम्बंध में सभी जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को कई दौर की मीटिंग में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।
क्षेत्राधिकारी सदर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को छह पुलिस उपाधीक्षक, 24 निरीक्षक, 155 उप निरीक्षक, 436 पुरूष व 126 महिला मुख्य आरक्षी व आरक्षियों की तैनाती की गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती बोर्ड से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप पुलिस बल का व्यवस्थापन किया गया है। परीक्षा की शुचिता बनाये रखने की निगरानी को जिला व पुलिस प्रसासन की सयुंक्त टीम बनाई गई है। पूर्व में विभिन्न परीक्षाओं के सम्बंध में थानों पर पंजीकृत अभियोगों से सम्बंधित नकल माफियाओं, परीक्षा माफिया के साथ ही चिन्हित संदिग्ध व्यक्तियों की हर पल की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उनके मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर डाले गए हैं। परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में किसी को भी रहने की अनुमति नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था के अनुसार सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से छात्रों और आने जाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र