काठमांडू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । तनहूं के ऐनापहारा नामक स्थान से मार्स्यांगडी नदी में गिरी बस में सवार सभी यात्रियों की पहचान हो गई है। महाराष्ट्र के जलगांव निवासी सभी यात्री नेपाल यात्रा पर निकले थे। सभी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर होते हुए नेपाल पहुंचे थे और आज सुबह बस पोखरा से काठमांडू जा रहे थे।
कास्की पुलिस के प्रवक्ता और डीएसपी शैलेन्द्र थापा ने बताया कि भारत के गोरखपुर से 43 यात्री दो दिन पहले ही बस (यूपी-53 एफटी 7623) से पोखरा आये थे। यह सभी लोग पोखरा के माझेरी रिसॉर्ट में रुके थे। वे बुधवार और गुरुवार को रिसॉर्ट में रुके और शुक्रवार सुबह काठमांडू जाने के लिए बस से रवाना हु़ए थे।शुक्रवार सुबह पोखरा से काठमांडू जा रही यह बस तनहूं के ऐनापहारा नामक स्थान से मार्स्यांगडी नदी में गिर गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार यात्रियों की सूची जारी कर दी है।
भारत की केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने अपने ‘एक्स’ पर लिखा, वो लगातार काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में है और घायल यात्रियों के इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इसी बीच गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को सेना के हेलीकॉप्टर से लाकर काठमांडू के महाराजगंज स्थित टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास / सुनीत निगम