बाड़मेर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के नागाणा थाना इलाके हुड्डों की ढाणी बाटाडू गांव में गुरुवार रात खाना बनाने को लेकर दो सगे भाइयों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने खाट पर सो रहे बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर, कान और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की बॉडी घर के बाथरूम में छिपा दी। हालांकि हमलावर भाई ने ही घटना की जानकारी सुबह पड़ोसियों और रिश्तेदारों को दी। इसके बाद मामले का खुलासा हो सका।
नागाणा थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी। बाटाडू हुड्डों की ढाणी गंगावास गांव निवासी रेवंताराम (45) व भोमाराम (50) पुत्र पूनमाराम दोनों भाई साथ में ही रहते थे। माता-पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। गुरुवार की रात को दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई और झगड़ा बढ़ गया। मामला इतना बढ़ा कि पोस्त के नशे में डूबे छोटे भाई ने खाट पर सो रहे बड़े भाई भोमाराम पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसके सिर, चेहरे समेत अनेक हिस्सों पर वार किए। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। आरोपित ने भाई की बॉडी को बाथरूम में ले जाकर छिपा दिया। सुबह नशा उतरने पर खुद ने ही आसपास के ग्रामीणों और रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी। मामले में मृतक के चचेरे भाई गोसाई राम ने थाने में रिपोर्ट दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी है।
बाड़मेर डीएसपी रमेश कुमार शर्मा, नागाणा थाना पुलिस, एफएसएल और एमओबी टीमें मौके पर पहुंची। टीमों ने घटना स्थल सबूत जुटाए है। वहीं घर के आंगन में खून बह रहा था। मृतक के शरीर पर कुल्हाड़ी से वार के गंभीर निशान मिले है। आरोपित भाई को पकड़ लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि हत्या की प्रमुख वजह पोस्त का नशा था। आरोपित माता-पिता के निधन के बाद अपने हिस्से की जमीन बेच चुका था। उसके लिए बड़ा भाई ही खाना बनाता था। इस बीच आरोपित अपने बड़े भाई से नशा करवाने के लिए भी कहता था। गुरुवार की देर रात खाना बनाने की बात पर दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपित ने घर में सो रहे बड़े भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। दोनों भाई अविवाहित है। दोनों साथ में खेत में बनी ढाणी में रहते है और खेती बाड़ी का काम करते थे।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप