Chhattisgarh

अंग्रेजी-गणित पढ़ाने बरबांधा के स्कूल में शिक्षक नहीं, बरबांधा के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

शिक्षक की मांग करते हुए बरबांधा के ग्रामीणों की भीड़।

धमतरी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । माध्यमिक स्कूल में अंग्रेजी व गणित विषय की पढ़ाई कराने शिक्षक नहीं है, इससे विद्यार्थियों के भविष्य अंधकार में है। नाराज ग्रामीणों की भीड़ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर दोनों विषयों की पढ़ाई कराने के लिए शिक्षकों की शीघ्र पदस्थापना करने मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ने की चेतावनी दी है।

गंगरेल मंडल अध्यक्ष भाजपा उमेश साहू की अगुवाई में 22 अगस्त को डुबान क्षेत्र के ग्राम बरबांधा निवासी विनोद कुमार, सुमर सिंग, अशवन राम, रामकृष्ण, मनहरण, दुर्गेश, राजकुमार, शांता बाई, हिरोदा बाई, सुमित्रा, सलिता बाई आदि ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के शासकीय माध्यमिक स्कूल में कुल 20 विद्यार्थी है। इन्हें पढ़ाने दो शिक्षक पदस्थ है। विद्यार्थियों को स्कूल में गणित व अंग्रेजी विषय पढ़ाने एक भी शिक्षक नहीं है, जो शिक्षक है, वे अंग्रेजी व गणित विषय के नहीं है। ऐसे में विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है। दोनों विषयों की पढ़ाई नहीं होने से नाराज पालकों व ग्रामीणों की बैठक गांव में हुई। गांव के पूरे 45 परिवारों के एक-एक सदस्य गणित व अंग्रेजी विषय के शिक्षक की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। पालकों ने बताया कि गांव के शासकीय माध्यमिक स्कूल में गणित व अंग्रेजी विषय पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक नहीं है और जो शिक्षक पदस्थ है, वे नहीं पढ़ा पा रहे हैं। ऐसे में यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के भविष्य पर अंधकारमय हो रहा है। पालकों ने बताया कि शीघ्र ही इस स्कूल में दोनों विषयों की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की पदस्थापना करें, नहीं तो ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ने की चेतावनी दी है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top