RAJASTHAN

थिएटर सेल जेएनवीयू से मयूर का चयन : रूस में 26 अगस्त से होगी थिएटर वर्कशॉप

jodhpur

जोधपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में संचालित थिएटर सेल के पहले बैच के छात्र मयूर परमार का इंटी रसिया फैलोशिप प्रोगाम इन थियेटर आर्ट्स, मास्को रूस के लिए चयन हुआ है।

निदेशक डॉ. हितेंद्र गोयल ने बताया कि रंगमंच को समर्पित मयूर जिस वर्कशॉप के लिए रूस जा रहा है उसका आयोजन रशियन इंस्टीट्यूट ऑफ थियेटर आर्ट्स, द टीवी ब्रिक्स इंटरनेशनल मीडिया नेटवर्क और गोर्चाकॉव फंड द्वारा किया जा रहा है। इस 26 दिवसीय आवासीय कार्यशाला में 32 देशों के प्रतिभागी चयनित हुए हैं। भारत से मात्र दो प्रतिभागियों का चयन हुआ जिसमें से एक जेएनवीयू का छात्र मयूर परमार है। एयर फेयर, वीज़ा, रहना आदि सभी सुविधाएं आयोजनकर्ताओं द्वारा प्रदान की जा रही है और साथ ही प्रत्येक प्रतिभागी को तीस हजार रूबल की स्कॉलरशिप भी मिलेगी। रंगमंच की दुनिया के श्रेष्ठ नाटककार एवं प्रशिक्षक स्टेनिस्लावस्की के केंद्र में आयोजित इस कार्यशाला में व्याख्यान, प्रैक्टिकल सेशंस, विजिट्स, गहन कार्यशालाओं के माध्यम से अभिनय, चरित्र निर्माण, संवाद अदायगी, मैजिक इफ़, निर्देशन आदि कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जेएनवीयू के कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव, थिएटर सेल के रंग प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक बीएम व्यास, निदेशक डॉ हितेंद्र गोयल, सेल के के गेस्ट फैकल्टी विक्रम सिंह राठौड़, जोधपुर के रंग कर्मियों और सेल के विद्यार्थियों ने मयूर के चयन पर हर्ष व्यक्त किया एवं बधाई संप्रेषित की।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top