RAJASTHAN

शेखावत की नाराजगी पर हरकत में आया प्रशासन : बनाड़-खोखरिया क्षेत्र में बरसाती पानी की शीघ्र निकासी के प्रयास शुरू

jodhpur

जोधपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । बनाड़-खोखरिया क्षेत्र में बरसाती पानी के निकासी की समस्या को लेकर जूझ रहे क्षेत्र के निवासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय सांसद और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जिला प्रशासन को समस्या के तत्काल निराकरण का निर्देश दिए। जोजरी तक प्रस्तावित नाले के निर्माण को लेकर भी फीडबैक लिया है। केंद्रीय मंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और कार्य आरंभ किया।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बनाड़-खोखरिया क्षेत्र दस से अधिक कॉलोनियों के निवासियों को बरसाती और गंदे पानी की समस्या के संबंध में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल से फोन पर बातकर निर्देश दिए। शेखावत ने कहा कि बारिश के दौरान विविध कॉलोनियों में जलभराव की समस्या के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गणेश होटल से लेकर सारण नगर के आगे तक तो बिना बारिश के भी राजमार्ग पर गंदा पानी भरा रहता है। यह समस्या नासूर बन गई है।

केंद्रीय मंत्री ने नाराजगी जताई कि लंबे अर्से बाद भी स्थानीय प्रशासन, जेडीए और निगम समस्या का निराकरण नहीं कर पाया है। करीब 15-20 दिन से बनाड़-खोखरिया सहित दस अधिक कॉलोनियों, क्षितिज पेटोल पंप, मदन मोहन विहार, मनमोहन विहार, अरिहंत नगर, बालाजी नगर, महावीर नगर, षिवाजी नगर, गिरजानगर, पिलार बालाजी मंदिर के आसपास, सारस्वत नगर, सारण नगर, डिगाड़ी, खोखरिया, मूंजासर, दिग्विजय नगर, सुमन विहार क्षेत्र में बरसाती पानी के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। गंदा पानी आने से क्षेत्र के रहवासियों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

केंद्रीय मंत्री के निर्देश के बाद रमजान का हत्था बनाड रोड क्षेत्र में जेसीबी मशीन लगाई गई है। जिला प्रशासन दो मशीन व चार मड पम्प और लगा रहा है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top