RAJASTHAN

शिक्षा सेतु योजना से नारी शक्ति को मिलेगी ज्ञान की रोशनी

शिक्षा सेतु योजना से नारी शक्ति को मिलेगी ज्ञान की रोशनी

ओपन स्कूल से साकार होगा शिक्षा का सपना, घर बैठे पास कर सकेंगे दसवीं और बारहवीं

धौलपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । कहते हैं कि शिक्षा मानव जीवन में सबसे बड़ी नेमत होती है। जो वर्तमान से लेकर भावी जीवन की सफलता को निर्धारित करती है। अब किसी कारण से शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित रही नारी शक्ति को अब शिक्षा सेतु योजना के माध्यम से ज्ञान की रोशनी मिल सकेगी। राज्य सरकार द्वारा संचालित आईएम शक्ति निधि के तहत संचालित नवाचार से यह संभव हो सकेगा। शिक्षा सेतु योजना से ड्रॉपआउट और स्कूल छोड़ चुकी बालिकाओं और महिलाओं को बिना स्कूल जाए घर पर रहकर 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश में प्रचलित एवं सामान्य स्कूली शिक्षा से वंचित रही बालिकाओं व महिलाओं को फिर से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शिक्षा सेतु योजना का संचालन किया गया है, ताकि ऐसी बालिकाओं और महिलाओं को भी शिक्षा प्राप्त करने के बाद में आजीविका में बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें। शिक्षा सेतु योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग अपने फील्ड फंक्शनरीज के जरिए विद्यालयों से ड्रॉप आउट हो चुकी बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ रहा है।

शिक्षा सेतु योजना में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर से 10वीं और 12वीं का आवेदन करने वाली बालिकाओं को योजना के तहत प्रवेश शुल्क, पुनः प्रवेश शुल्क, पंजीयन शुल्क, परीक्षा शुल्क, प्रायोगिक विषय शुल्क, अग्रेषण शुल्क, सैद्धांतिक व प्रायोगिक परीक्षा शुल्क भी नही देना होगा। जिसके चलते शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित महिला एवं किशोरी बालिकाओं को मुफ्त में ज्ञान की रोशनी मिल सकेगी। प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित शिक्षा सेतु योजना में औपचारिक शिक्षा से वंचित महिलाओं व बालिकाओं द्वारा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम के लिए राजस्थान स्टेट ओपन के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराए जाने पर किसी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

उक्त राशि का पुनर्भरण भुगतान निदेशालय महिला अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर को किया जाएगा। राजस्थान स्टेट ओपन व शैक्षणिक वर्ग में 2 सार्वजनिक परीक्षाएं (मार्च-मई) तथा (अक्टूबर-नवंबर) आयोजन करवाता है। एक बार पंजीकरण होने के बाद 5 वर्ष के समय में परीक्षा के 9 मौके मिलेंगे।

जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने बताया कि ओपन स्कूल में आवेदन करने के लिए बालिकाएं 10वीं कक्षा के लिए एक जुलाई 2024 को आयु 14 वर्ष एवं 12वीं कक्षा के लिए उक्त तिथि को आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये। अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। बालिका, विवाहिता एवं वृद्धा आदि सभी आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में 9वीं कक्षा उत्तीर्ण कोई भी महिला 10वीं हेतु आवेदन कर सकती है। बोर्ड परीक्षा में 10वीं अनुत्तीर्ण भी 10वीं हेतु आवेदन कर सकते हैं। 12वी कक्षा हेतु 10वीं उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है एवं 10वी से एक वर्ष का अंतराल होना चाहिये।

शिक्षा सेतु योजना में आवेदन करने के लिए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर द्वारा बनाये गए संदर्भ केन्द्रों पर सम्पर्क कर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन अभ्यर्थी की एसएसओ आईडी से होता है। पाठ्यपुस्तकों का वितरण, शुल्क विवरण एवं परीक्षा की जानकारी आदि सभी कार्य सन्दर्भ केन्द्रों से संचालित होते हैं। महात्मा गांधी राउमावि सिटी कोतवाली, राउमावि राजाखेडा, राउमावि बसेडी, राउमावि सैपऊ, राउमावि बाड़ी, राउमावि धौलपुर, राउमावि अजीतपुरा, राउमावि अनन्दापुरा, राउमावि डंडॉली, राउमावि दुल्हारा, राउमावि कोटरा, राउमावि फिरोजपुर, राउमावि महुआखेड़ा एवं राउमावि टांडा को संदर्भ केंद्र बनाया हुआ है। नजदीकी केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।

शिक्षा सेतु योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि स्ट्रीम-1 मे 30 सितम्बर 2024 तक एवं स्ट्रीम-2 में 31 अगस्त 2024 तक रखी गई है। इसके लिये राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल नाम से मोबाइल एप्लीकेशन भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिस पर विषय सामग्री, वीडियो आदि देखे जा सकते हैं। शिक्षा सेतु योजना में पंजीयन एवं सन्दर्भ केंद्र सम्बन्धी किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नम्बर 0141-2717082 पर सम्पर्क किया जा सकता है। सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग विश्व देव पांडे ने बताया कि किसी भी समस्या होने पर कोई भी विभाग के सिटी जुबली हाल धौलपुर के पास स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है। इसके साथ ही विभाग की सुपरवाइजर, साथिन को भी अधिकाधिक पंजीयन में सहयोग की जिम्मेदारी दी गयी है।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप / संदीप

Most Popular

To Top