Punjab

गडकरी के पत्र के बाद पंजाब की सियासत गरमाई, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

-एनएचएआई अधिकारियों व ठेकेदार से मारपीट की जांच करेगी एसआईटी

चंडीगढ़, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा एनएचएआई अधिकारियों व ठेकेदारों के साथ हुई मारपीट के मामले में पंजाब सरकार को पत्र लिखे जाने के बाद पंजाब की राजनीति गरमा गई है। सियासी गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने आज कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ठीक है। उन्होंने आरोप लगाया कि गडकरी का बयान एक साजिश का हिस्सा है। केंद्र सरकार जानबूझकर अपने प्रोजेक्ट को बंद करना चाहती है। उन्होंने कहा कि एनएचएआई के सभी प्रोजेक्ट बेहतर तरीके से चल रहे हैं। पंजाब के कई ग्रामीण विकास तथा एनएचएम के प्रोजेक्ट के हजारों करोड़ रुपये अटके हुए हैं। इन्हें जारी करने की बजाय ध्यान भटकाया जा रहा है।

इस बीच पंजाब पुलिस के आईजी मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि दो मामले सामने आए थे, जिनमें केस दर्ज करके पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सुखचैन सिंह ने शनिवार को चंडीगढ़ मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है। अभी तक दो मामले सामने आए हैं। अगर जरूरत पड़ी तो एनएचएआई के प्रोजेक्ट को लेकर सुरक्षा का रिव्यू किया जाएगा। पुलिस नियमानुसार अपनी कार्रवाई कर रही है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) शर्मा / दधिबल यादव

Most Popular

To Top