Madhya Pradesh

राज्य निर्वाचन आयोग में ई-फाइल सिस्टम लागू, फाइलों के निराकरण में आयी तेजी

भोपाल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य निर्वाचन आयोग में अब किसी अधिकारी के टेबल में फाइल नहीं नजर आती। कर्मचारी भी फाइल लिये इधर-उधर अधिकारियों के कक्ष में नहीं दिखते। यह सब हुआ है पूरे आफिस में ई-फाइल सिस्टम लागू होने से। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि इस सिस्टम को लागू करने से फाइलों के निराकरण में तेजी आने के साथ ही उनके संधारण की भी समस्या खत्म हो गयी है।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने गुरुवार को बताया कि पेपर लेस आफिस बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिये पूरी टीम ने तन्मयता से कार्य कर ई-फाइल सिस्टम को मूर्त रूप दिया है। उन्होंने बताया कि कार्यालयीन सुविधा के लिये अलग-अलग पोर्टल बनाये गए हैं। अधिकारियों, कर्मचारियों के लिये इलेक्ट्रानिक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम और न्यायालयीन प्रकरणों के लिये कोर्ट केस मैनेजमेंट सिस्टम बनाया गया है। ई-पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम पर भी कार्य हो रहा है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत / नेहा पांडे

Most Popular

To Top