लोहरदगा 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोहरदगा जिला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह बलदेव साहू कॉलेज स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने झंडों तोलन किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और लोगों को संबोधित भी किया।
मौके पर राज्य के वित्त मंत्री ने कहा कि लोहरदगा जिला विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अब महिलाओं के खाते में ₹1000 प्रतिमाह शीघ्र ही भेजा जाएगा जो की सरकार का एक क्रांतिकारी कदम है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चल रही है जिसका लाभ राज्य की जनता को धरातल पर मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिला में विकास तेजी से हो रहा है और आने वाले समय में विकास को और गति दी जाएगी। इस अवसर पर डॉ रामेश्वर उरांव ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित भी किया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर / शारदा वन्दना