श्रीनगर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जिस होटल में यह बैठक होनी है, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कांग्रेस के युवा नेता अर्शीद तांत्रे ने कहा कि जब राहुल गांधी कल श्रीनगर आए थे, तो लोग एयरपोर्ट से लेकर होटल तक उत्साहित थे। आज करीब 500 कार्यकर्ता उनसे मिल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर युवा कांग्रेस के महासचिव आसिफ बेग ने कहा कि हम सुबह 3 बजे तक राहुल गांधी के साथ रहे। हम उत्साह से भरे हुए हैं। राहुल जम्मू-कश्मीर में धर्मनिरपेक्ष ताकतों से संबंध बनाएंगे। कांग्रेस चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन कर सकती है। दोनों पार्टियों ने लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था।
भारत चुनाव आयोग के अनुसार केंद्रशासित प्रदेश में मतदान 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में होगा। मतगणना 4 अक्टूबर को होगी। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में होने वाले ये पहले चुनाव हैं। चुनाव निकाय ने प्रवर्तन एजेंसियों को सुचारू और निष्पक्ष मतदान के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी होने का निर्देश दिया है।
जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 74 सामान्य, नौ एसटी और सात एससी हैं। कुल 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 44.46 लाख पुरुष, 42.62 लाख महिलाएं, 169 ट्रांसजेंडर, 82,590 दिव्यांग, 73943 अति वरिष्ठ नागरिक, 2660 शतायु, 76092 सेवा मतदाता और 3.71 लाख पहली बार मतदाता हैं।
जम्मू-कश्मीर में दस साल के अंतराल के बाद चुनाव होंगे, क्योंकि पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था। पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार जून 2018 में गिर गई थी। पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को 30 सितंबर, 2024 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह / Mukund