Jammu & Kashmir

भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2024 के लिए विधानसभावार संयोजक/सह-संयोजक की घोषणा की

जम्मू, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंदर रैना ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर भाजपा चुनाव प्रभारी जी. किशन रेड्डी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुग के परामर्श से विधानसभा चुनाव 2024 के लिए विधानसभावार संयोजकों और सह-संयोजकों की घोषणा इस प्रकार की है।

पुंछ जिले में नरेश शर्मा को संयोजक और साहिल मीर को पुंछ विधानसभा क्षेत्र के लिए सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। मेंढर विधानसभा क्षेत्र के लिए संदीप गुप्ता (बबलू) को संयोजक और एडवोकेट तनवीर कुरैशी को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। सुरनकोट विधानसभा क्षेत्र में माशूक ख्वाजा को संयोजक और अजहर मन्हास को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।

राजौरी जिले की बात करें तो राजौरी विधानसभा क्षेत्र के लिए राकेश रैना (रक्का) को संयोजक और कौशल शर्मा को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। बुधल विधानसभा क्षेत्र के लिए मंजूर नाइक को संयोजक और अमित शर्मा को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। थानामंडी-दरहाल विधानसभा क्षेत्र में करामत मलिक को संयोजक और जाहिद मन्हास को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। अखनूर जिले में शोभा राम को संयोजक और सुरिंदर सिंह को सह-संयोजक नामित किया गया है। छंब विधानसभा क्षेत्र के लिए जी.एस. चिब को संयोजक और रमेश कुमार को सह-संयोजक नामित किया गया है। जम्मू उत्तर जिले में अजय शर्मा संयोजक और अमन शर्मा को जम्मू उत्तर विधानसभा क्षेत्र का सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के लिए कुलदीप सिंह को संयोजक और नीलकांत शर्मा को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। मढ़ विधानसभा क्षेत्र में मदन भगत को संयोजक तथा रविकांत को सह-संयोजक मनोनीत किया गया है। जम्मू जिले में कुलदीप कंधारी को संयोजक तथा रमेश गुप्ता को जम्मू पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए जीत अंगराल को संयोजक तथा सुरिंदर चौधरी को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। जम्मू दक्षिण जिले में रिक्की गुप्ता को बाहु विधानसभा क्षेत्र का संयोजक तथा विवेक पटियाल को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। जम्मू दक्षिण आरएस पुरा विधानसभा क्षेत्र में आकाश चोपड़ा को संयोजक तथा परमोध सिंह को सह-संयोजक नामित किया गया है। जम्मू सीमावर्ती जिले में रिंकू चौधरी को संयोजक तथा गिरधारी लाल को सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र का सह-संयोजक चुना गया है। बिश्नाह अरनिया विधानसभा क्षेत्र के लिए कुलदीप राज को संयोजक तथा पदमदेव सिंह को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। सांबा जिले में, रोमेश चंद्र डीडीसी को संयोजक के रूप में नामित किया गया है, जबकि केशव खजूरिया सांबा विधानसभा क्षेत्र के सह-संयोजक हैं। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए, मोहन लाल थापा को संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि पवन बख्शी सह-संयोजक हैं। रामगढ़ में, केशव दत्त (डीडीसी अध्यक्ष सांबा) संयोजक के रूप में कार्य करेंगे, जबकि रूप लाल सरपंच सह-संयोजक होंगे। कठुआ जिले में, टी.आर. भगत को संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि विनोद कुमार कठुआ विधानसभा क्षेत्र के सह-संयोजक होंगे। हीरानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए, राहुल हंस को संयोजक के रूप में चुना गया है, जबकि सोम राज सह-संयोजक होंगे। जसरोटा में, करण वीर को संयोजक के रूप में नामित किया गया है, जबकि बलवंत सिंह सह-संयोजक होंगे। पहाड़ी जिले (बसोहली) में, सोहन लाल को संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि राज कुमार बसोहली विधानसभा क्षेत्र के सह-संयोजक होंगे। बनी विधानसभा क्षेत्र के लिए ठाकुर दास को संयोजक तथा रूप सिंह (जेई) को सह-संयोजक बनाया गया है। बिलावर विधानसभा क्षेत्र में उमाकांत बसोत्रा ​​को संयोजक तथा रविंदर बिलावरिया को सह-संयोजक बनाया गया है। किश्तवाड़ जिले में गुलाब चंद भगत को संयोजक तथा शशि बदयाल को किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए सह-संयोजक बनाया गया है। पद्दार विधानसभा क्षेत्र के लिए रोशन लाल को संयोजक तथा अर्पण सिंह राणा को सह-संयोजक बनाया गया है। इंदरवाल विधानसभा क्षेत्र के लिए डी.डी. फारूक खान को संयोजक तथा नरिंदर कुमार को सह-संयोजक बनाया गया है। डोडा जिले में कौसर अहमद नटू को संयोजक तथा रविंदर ठाकुर को डोडा विधानसभा क्षेत्र के लिए सह-संयोजक बनाया गया है। डोडा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए अशोक कुमार संयोजक होंगे, जबकि राजेश परिहार सह-संयोजक होंगे। भद्रवाह में संजय सराफ को संयोजक और देविंदर परिहार को सह-संयोजक बनाया गया है। रामबन विधानसभा क्षेत्र के लिए जगवीर दास (डीडीसी) को संयोजक और अंचल चिब को सह-संयोजक बनाया गया है। बनिहाल विधानसभा क्षेत्र के लिए जेबी एजाज सुहैल को संयोजक और इम्तियाज अहमद को सह-संयोजक बनाया गया है। उधमपुर जिले में संसार सिंह जामवाल को संयोजक नियुक्त किया गया है, जबकि उधमपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लिए गुरदयाल खजूरिया को सह-संयोजक बनाया गया है। उधमपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए राज कुमार संयोजक की भूमिका निभाएंगे, जबकि शशि सदोत्रा ​​सह-संयोजक होंगी। रामनगर विधानसभा क्षेत्र में राजिंदर शर्मा को संयोजक बनाया गया है, जबकि केवल परिहार सह-संयोजक होंगे। चेनानी विधानसभा क्षेत्र के लिए माणिक गुप्ता को संयोजक नियुक्त किया गया है, जबकि स्वर्ण सिंह राठौर सह-संयोजक होंगे। रियासी जिले में जगदीश कटोच को संयोजक बनाया गया है, जबकि रियासी विधानसभा क्षेत्र के लिए करुणा निधि को सह-संयोजक बनाया गया है। माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र के लिए पंडित शाम लाल को संयोजक नियुक्त किया गया है, जबकि सुदर्शन सिंह सह-संयोजक होंगे। गुलाबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रदीप सिंह को संयोजक तथा केशव सिंह को सह-संयोजक चुना गया है। नौशेरा जिले में सुखदेव चौधरी को संयोजक तथा नीना शर्मा (बीडीसी) को नौशेरा विधानसभा क्षेत्र के लिए सह-संयोजक बनाया गया है। कालाकोट-सुंदरबनी विधानसभा क्षेत्र के लिए बाल कृष्ण (बीडीसी) को संयोजक तथा सरदारी लाल को सह-संयोजक बनाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

Most Popular

To Top