नाहन, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) ।बरसात के मौसम में जल जनित रोगो के फैलने की आशंका बनी रहती है। कई बार इकट्ठे हुए पानी से डेंगू जैसे रोग फैलते हैं जोकि मच्छरों के काटने से होता है। इस समय जिला सिरमौर में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं और अभीतक 1322 मामले आ चुके हैं। जिला मुख्यालय नाहन के अमरपुर मोहल्ला में अधिक मामले आये हैं। स्वास्थय विभाग ने डेंगू से बचाव बारे एडवाइजरी भी जारी की है जिसमे डेंगू से बचाव सावधानियों बारे बताया गया है। इसके इलावा विभाग जागरूकता रैली निकालकर ,घर घर जाकर डेंगू के लारवे की जाँच भी कर रहा है और लोगो से अनुरोध किया गया हैकि सप्ताह में एक दिन ड्राई डे रखें व् पानी की टंकियों आदि को खाली करके दोबारा जल भरें।
सी एम ओ सिरमौर डॉ अजय पाठक ने बतायाकि विभाग डेंगू को लेकर सावधान है और समय समय पर लोगो को रैलियों के माध्यम से जागरूक भी कर रहा है। इसके इलावा डेंगू के कोई गंभीर मामले नहीं आये हैं। लोगो को सावधानी बरतने की जरूरत है सुबह शाम घर से कम ही बाहर निकलें ,पूरी बाजु के कपड़े प्रयोग करें। अपने आसपास सफाई रखें और पानी को इकठा न होने दें। बुखार होने पर पेरासिटामोल की दवा लें। और नजदीकी अस्पताल में अपना इलाज कराएं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला