HimachalPradesh

रैत बीडीओ कार्यालय के भवन निर्माण के लिए 2.50 करोड़ स्वीकृत : पठानिया

धर्मशाला, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश विधानसभा के उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि रैत बीडीओ आफिस के भवन निर्माण के लिए 2.50 करोड़ की धनराशि व्यय की जाएगी। इस के लिए सरकार की ओर से स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि बीडीओ आफिस के भवन निर्माण का कार्य शीघ्र ही आरंभ होगा इससे कामकाज के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खु की ओर से भी शाहपुर के विकास के लिए करोड़ों रूपये की सौगात दी गई है। उन्होंने कहा कि खंड विकास शाहपुर विस क्षेत्र में ईको टूरिज्म को विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि धारकंडी तथा करेरी क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं तथा बेहतरीन ट्रेक निर्मित करने पर विशेष फोक्स किया जाएगा ताकि पर्यटकों की आमद बढ़ सके और स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो सकें।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया शुक्ला

Most Popular

To Top